वाराणसी में कर्मचारी संगठनों ने भरी हुंकार, 20 मई को राष्ट्रीय हड़ताल का करेंगे समर्थन

WhatsApp Channel Join Now

 वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ और उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन ने मंगलवार को जलकल कार्यालय, भेलूपुर में आयोजित बैठक में 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। इस दौरान कर्मी कार्यों से विरत रहते हुए मांगों को लेकर हड़ताल का समर्थन करेंगे। 

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दुर्घटना पीड़ित परिवार को दी सहायता, कड़ी कार्रवाई का आश्वासन  वाराणसी। कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को हरिश्चंद्र घाट पर सड़क दुर्घटना में मृत नीलम सोनकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को सांत्वना दी। विधायक ने दाह संस्कार की व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके बाद वे गैलेक्सी अस्पताल पहुंचे, जहां दुर्घटना में घायल बिटिया गौतमी और उनके पिता राहुल सोनकर भर्ती हैं। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और उनकी समुचित चिकित्सा की व्यवस्था कराई।  विधायक ने राहुल के भाई आर्यन को तत्काल 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। अस्पताल में मौजूद लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिस पर विधायक ने पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा,

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पीएफआरडीए एक्ट रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाली, संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मियों का नियमितीकरण, समान काम के लिए समान वेतन, और चार श्रम संहिताओं को रद्द करने सहित 11 सूत्री मांगों पर जोर दिया।

बैठक में वाराणसी जनपद शाखा के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। गौरव सिंह (जलकल विभाग) को जनपद अध्यक्ष और नूर अहमद (वरिष्ठ सहायक, लोक निर्माण विभाग) को जनपद सचिव निर्वाचित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में सुभाष लाम्बा, मिनिस्टीरियल फेडरेशन के संरक्षक एस.पी. सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय, और महामंत्री मंसूर अली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दुर्घटना पीड़ित परिवार को दी सहायता, कड़ी कार्रवाई का आश्वासन  वाराणसी। कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को हरिश्चंद्र घाट पर सड़क दुर्घटना में मृत नीलम सोनकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को सांत्वना दी। विधायक ने दाह संस्कार की व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके बाद वे गैलेक्सी अस्पताल पहुंचे, जहां दुर्घटना में घायल बिटिया गौतमी और उनके पिता राहुल सोनकर भर्ती हैं। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और उनकी समुचित चिकित्सा की व्यवस्था कराई।  विधायक ने राहुल के भाई आर्यन को तत्काल 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। अस्पताल में मौजूद लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिस पर विधायक ने पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा,

बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश जलकल कर्मचारी महासंघ, वाराणसी शाखा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव और महामंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में कमल अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार यादव, आशीष खरे, और जलकल, नगर निगम, लोक निर्माण, पशुपालन, स्थानीय निधि लेखा एवं परीक्षण विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Share this story