व्यापारी के 13.60 लाख लेकर भागा कर्मचारी, पैसा मांगने पर जान से मारने की दी धमकी
वाराणसी। सिद्धगिरी बाग निवासी व्यापारी विश्वनाथ शाह के 13.60 लाख रुपये लेकर उनका कर्मचारी भाग गया। बैंक में पैसा जमा कराने के लिए लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बड़ी मुश्किल से कर्मचारी के पिता ने एक लाख रुपये लौटाए। आरोप है कि पैसा मांगने पर कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहा है।
व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि कमच्छा विनायका में उनका प्रतिष्ठान है। उनके प्रतिष्ठान का कर्मचारी 13.60 लाख रुपये लेकर रथयात्रा स्थित बैंक में जमा कराने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका पता नहीं लगा। किसी तरह उससे संपर्क कर उसे आफिस बुलाया तो वह अपने पिता के साथ आया। उसने व्यापारी को बताया कि पैसे निजी काम के लिए खर्च कर दिए।
कर्मचारी ने पिता के सामने कहा कि पैसे लौटा देगा। अब पैसे लौटाने के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।