बीएचयू में जुटेंगे देश-विदेश के ख्यात मौसम वैज्ञानिक, जलवायु परिवर्तन समेत ज्वलंत मुद्दों पर करेंगे चर्चा
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कृषि मौसम विज्ञानी संघ की ओर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, साउथ एशियाई फोरम आन एग्रीकल्चर मीटरोलॉजी, डीएसटी महामना जलवायु परिवर्तन एवं उत्कृष्ट शोध केंद्र, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान तथा भूभौतिकी विभाग, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित संगोष्ठी का विषय 'क्लाइमेट चेंज एंड अग्रोईकोसिस्टम थ्रेट्स, अपार्च्युनिटीज़ एंड सोलूशन्स' रखा गया है।
कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम का मुख्य विषय जलवायु परिवर्तन का कृषि पर प्रभाव, चरम मौसमी घटनाओं से बचाव, जलवायु अनुकूल कृषि रणनीतिया, आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स तथा तकनीकी नवाचारों से उत्कृष्ट कृषि व् किसान की आय वर्धन सम्बन्धी व्यख्यान का आयोजन किया जाएगा।
8 से 10 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में डॉ एम् रविचंद्रन, सचिव, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, डॉ अखिलेश गुप्ता सचिव, विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड, डॉ एम् मोहापात्रा, डायरेक्टर जनरल भारत मौसम विज्ञान विभाग, डॉ अभय करंदीकर, सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इसके अलावा देश-विदेश के ख्यात कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक तथा विद्यार्थी भी भाग लेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।