आमेलित शिक्षकों की आपात बैठक भारत माता मंदिर स्थित परिसर में संपन्न

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज आमेलित शिक्षकों की एक आपात बैठक भारत माता मंदिर स्थित परिसर में हुई।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा 1 अप्रैल 2005 के पूर्व हुए विज्ञापन के आधार पर चयनित शिक्षकों की सूची मांगी गई है।

विषय विशेषज्ञों के पदों का विज्ञापन अगस्त 2001 में हुआ था। जिस आधार पर विषय विशेषज्ञ चयनित हुए थे। जिन्हें एक निश्चित मानदेय दिया जाता था। अक्टूबर 2003 में लखनऊ खंडपीठ न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिया था कि 60 दिनों के अंदर इन विषय विशेषज्ञों को प्रदेश में रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए, यदि चयन बोर्ड के नियमों में कोई आवश्यक परिवर्धन परिवर्तन करना हो, तो सरकार नियमों में परिवर्तन करते हुए इन्हें समायोजित कर न्यायालय को अवगत कराये। लेकिन न्यायालय के इस आदेश के अनुपालन में शासन द्वारा समायोजन करने की प्रक्रिया पूरी होते होते 2007 का वर्ष आ गया। 2007 में सभी विषय विशेषज्ञ समायोजित आमेलित कर दिए गए। लेकिन समायोजन के समय दोबारा कोई आवेदन नहीं लिया गया। 2001 के आवेदन पर चयनित विषय विशेषज्ञ जिन्हें ट्रेजरी से मानदेय का भुगतान होता था। उन्हें पुरानी पेंसन स्कीम में शामिल  होने का पूरा हक है।
 

बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से प्रतिनिधि मंडल मिलकर मांग करेगा की विषय विशेषज्ञ से आमेलित शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन के अन्तर्गत शामिल किया जाय।

बैठक में प्रमुख रूप से दिनेश कुमार तिवारी, विनोद कुमार यादव, अवधेश कुमार सिंह, डॉ. सुषमा श्रीवास्तव, बृजेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, वंदना चौबे, डॉ. मीना श्रीवास्तव, अनामिका मिश्रा, ममता सिंह, विद्याभूषण मिश्रा, सिद्धार्थ त्रिपाठी, जीवन चंद्र मौर्य, रणजीत सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, बाल गोविंद, अशोक कुमार कुशवाहा, अलकनंदा सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story