बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, दो पर बिजली चोरी का मुकदमा, 17 का लोड बढ़ाया

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरहां के हॉटस्पॉट क्षेत्र में विद्युत वितरण मंडल वाराणसी द्वारा शनिवार को सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चिरईगांव भारत भूषण राय की निगरानी में संपन्न हुआ। इस दौरान दो बिना कनेक्शन बिजली का उपयोग करते पाए गए। इस पर उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 17 के लोड बढ़ाए गए। 

अभियान के दौरान कुल 217 उपभोक्ताओं की बिजली व्यवस्था की जांच की गई। इसमें दो लोग बिना कनेक्शन के बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। इनके खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा चौबेपुर थाने में दर्ज कराया गया है। साथ ही, 17 उपभोक्ताओं का विद्युत भार मौके पर ही बढ़ाया गया, जिससे उनके वास्तविक उपयोग के अनुसार बिलिंग की जा सके। इसके अतिरिक्त 4 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन भी किया गया।

अधिशासी अभियंता भारत भूषण राय ने बताया कि यह चेकिंग अभियान उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराने, विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने और लाइन लॉस को कम करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। अभियान में उपखंड अधिकारी विक्रांत कुमार जैस के साथ अजीत कुमार, शुभम जैन, भिजीत कुमार, वीरेंद्र यादव, सौरभ पटेरिया तथा विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this story