विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया समाप्त
वाराणसी। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन, उत्तर प्रदेश के मुख्य महामंत्री पुनीत राय के द्वारा संविदा कर्मचारियों के 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।
जिसके पश्चात प्रबंध निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम वाराणसी शम्भू कुमार एवम साथ में निदेशक (कर्मिक प्रबन्धन एवम प्रशासन), वाराणसी रवीन्द्र कुमार जैन, एस ई प्रशासन अरविन्द नायक, कार्मिक अधिकारी मयंक से विद्युत मजदूर संगठन और विद्युत संविदा मजदूर संगठन, उत्तर प्रदेश द्वारा 5 सूत्री मांगों के संदर्भ में द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी पुनीत राय, इंद्रेश राय, वेद प्रकाश राय, संजय सिंह, विजय नारायण हिटलर, विनोद श्रीवास्तव, रविन्द्र पटेल, प्रियांशु सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्रबन्ध निदेशक शम्भू कुमार ने संगठन को मिनिट्स ऑफ मीटिंग के माध्यम से अवगत कराया कि गोरखपुर में हटाए गए 12 संविदाकर्मियों और जौनपुर के 8 संविदाकर्मियों को वापस रखने हेतु तत्काल आदेश जारी कर दिया जायेगा।
पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि हड़ताल के दौरान जिन अधिकारियों का निलम्बन और वेतन काटा गया था। उन सभी अधिकारियों को प्रबन्धन द्वारा बहाल कर दिया गया और उनके काटे गए वेतन को भी दे दिया गया। लेकिन अत्यंत दुख का विषय है कि आज तक हड़ताल के दौरान हटाए गए संविदाकर्मचारियों को वापस नहीं रखा गया।
संगठन के ओर से इंद्रेश राय, पुनीत राय, राहुल कुमार,वेद प्रकाश राय, विनोद श्रीवास्तव, उदय प्रताप सिंह, संजय सिंह, जे पी एन सिंह, राजकुमार यादव, विजय नारायण हिटलर, शशिभूषण सिंह, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, यशवन्त मौर्या, सन्तोष सिंह, रंजीत पटेल, धनन्जय सिंह, अरविन्द यादव, तरुण राय, रविन्द्र पटेल, अंकित अस्थाना, विकास कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।