बरेका कर्मचारी परिषद 2025–28 का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न, आठों निर्वाचन क्षेत्रों में चुने गए प्रतिनिधि

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में कर्मचारी परिषद (2025–28) के गठन हेतु निर्वाचन प्रक्रिया शुक्रवार को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। यह चुनाव कुल आठ निर्वाचन क्षेत्रों में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से कुल 40 उम्मीदवारों ने भाग लिया। मतदान के दौरान कर्मचारियों में उत्साह देखने को मिला और पूरी प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरी की गई।

123

निर्वाचन परिणामों की घोषणा के बाद सभी आठों निर्वाचन क्षेत्रों से प्रतिनिधियों का चयन कर लिया गया। निर्वाचन क्षेत्र संख्या–1 (कर्मशाला संख्या–1) से प्रदीप कुमार यादव ने 188 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि राजेश कुशवाहा को 123 मत मिले। निर्वाचन क्षेत्र संख्या–2 (कर्मशाला संख्या–2) में सुशील कुमार सिंह ने 340 मतों के साथ विजय प्राप्त की और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भोला राम को 182 मत प्राप्त हुए।

123

निर्वाचन क्षेत्र संख्या–3 (कर्मशाला संख्या–3) से मनीष कुमार सिंह 330 मतों के साथ विजयी घोषित किए गए, जबकि मोनू कुमार सिंह को 103 मत मिले। निर्वाचन क्षेत्र संख्या–4 (कर्मशाला संख्या–4) में मुकाबला काफी रोचक रहा, जिसमें धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने 312 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, वहीं ऋषि कुमार को 293 मतों से संतोष करना पड़ा।

123

निर्वाचन क्षेत्र संख्या–5 (कर्मशाला संख्या–5/पर्यवेक्षक) से अमित कुमार 381 मतों के साथ विजयी रहे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विष्णु देव दुबे को 293 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन क्षेत्र संख्या–6 (भंडार) में संतोष कुमार यादव ने 225 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि रवि नारायण सिंह को 156 मत मिले।

123

निर्वाचन क्षेत्र संख्या–7 (कार्मिक, लेखा, चिकित्सा एवं प्रशासन) से नवीन कुमार सिन्हा 239 मतों के साथ निर्वाचित हुए। उनके प्रतिद्वंदी आलोक कुमार वर्मा को 158 मत प्राप्त हुए। वहीं निर्वाचन क्षेत्र संख्या–8 (सिविल एवं विविध) से श्रीकांत यादव ने 235 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि विनोद कुमार सिंह को 113 मत मिले।

123

बरेका प्रशासन ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि नई कर्मचारी परिषद कर्मचारियों के हितों की रक्षा, कल्याण एवं औद्योगिक सौहार्द को मजबूत करने में सकारात्मक भूमिका निभाएगी। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कर्मचारियों, निर्वाचन अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के प्रति आभार प्रकट किया गया। उपरोक्त जानकारी बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है।

123

123

123

Share this story