रास्ते के विवाद से क्षुब्ध बुजुर्ग महिला ने पेट्रोल छिड़क खुद को लगाई आग, मचा हड़कंप
वाराणसी। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के कारखियांव गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दो पक्ष में रास्ते के विवाद के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने पेट्रोल छिड़क खुद को आग के हवाले कर दिया। बुजुर्ग के द्वारा आग लगाने की घटना को दूसरे पक्ष के द्वारा मोबाइल में रिकार्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फूलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार कारखियांव की रहने वाली पार्वती यादव (50 वर्षीय) के घर के समीप स्थित खड़ंजा मार्ग है। उसी को लेकर पड़ोस के ग्रामीणों से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के बीच शनिवार को खड़ंजा मार्ग पर मिट्टी गिराई जा रही थी। वही पार्वती यादव ने रास्ते पर मिट्टी गिराने का विरोध करने लगी।
विरोध के बावजूद बात बनता न देख महिला ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा लिया। वही मौके पर मौजूद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझा कर महिला को सीएचसी पिंडरा में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फूलपुर थाने की पुलिस और पिंडरा तहसील के राजस्व अधिकारी पहुंचे और पूरे घटना की जांच में जुट गए है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।