जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत, गांव में भारी फ़ोर्स तैनात, महिला समेत 7 को जेल
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (महेशपट्टी) गांव में बीते बुधवार को हुए जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडा व ईट-पत्थर में महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो थे। घटना के चार दिन बाद ट्रामा सेंटर में इलाज़ के दौरान एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इससे गांव में और भी तनाव बढ़ गया है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (महेश पट्टी) गांव निवासी राजा दुबे व कमलेश मौर्य दोनों का कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है। बीते बुधवार को कमलेश मौर्य विवादित जमीन पर दीवार खड़ा करने लगे। राजा दुबे व अन्य परिवारजनों ने ज़ब विरोध किया। तो दोनों पक्षों में लाठी-डंडा व ईंट पत्थर चलने लगे जिसमें एक पक्ष से आशा देवी (48 वर्ष), राजा (28 वर्ष), गोविंदा (20 वर्ष), राधा (18 वर्ष) व दूसरे पक्ष से कमलेश मौर्य व मुन्नीलाल मौर्य समेत दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जहां इलाज के दौरान मुन्नीलाल (60 वर्ष) की घटना के तीन दिन बाद ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
उक्त मामले में शनिवार को मिर्जामुराद पुलिस ने एक पक्ष से राजाराम दुबे, गोविंद दुबे, राधा राम दुबे, उत्कर्ष यादव, अंकित चौबे, अभिषेक मिश्रा व शुभ चतुर्वेदी नामक सभी आरोपी को क्षेत्र के साधु कुटिया तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।