मिर्जामुराद में सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल

accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित केईटी के समीप शुक्रवार देर रात सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध और बाइक सवार दोनों घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।

काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी परिसर में कार्यरत मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना अंतर्गत भैंसा गांव निवासी सुनील पाठक (50) नामक वृद्ध को मिर्जामुराद से राजातालाब के तरफ जा रहे क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव निवासी सुरेंद्र (30) नामक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों घायलों को ईलाज हेतू पास के एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story