कटहल तोड़ने को लेकर विवाद में बुजुर्ग की मौत, पहले दिया धक्का, फिर सीने में उठा तेज दर्द

dead body
WhatsApp Channel Join Now

 

वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी (Ashok Vihar Colony) के फेस 1 में रहने वाले बुजुर्ग की कटहल तोड़ने के विवाद में धक्का देने से मौत हो गयी। जिसके उन्हें आननफानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक, मृतक बृज बिहारी चौधरी (67 वर्ष) दूरसंचार विभाग (Telephone Department) से रिटायर्ड थे। वह अशोक विहार कॉलोनी के फेज 1 में रहते थे। बुधवार की सुबह पड़ोसी सुरेंदर सिंह वर्ष से कटहल तोड़ने को लेकर विवाद कर लिया था। जिसके बाद पड़ोसी ने ही उन्हें धक्का दे दिया।  

इस दौरान जिससे बृज बिहारी चौधरी जमीन पर गिर गए और उन्हें सीने में दर्द होने लगा। उनके बेटे उन्हें तुरन्त प्राथमिक उपचार के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल फिर पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल (DDU Hospital) ले गए, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story