बुलेट के धक्के से बुजुर्ग की मौत, 5 दिन बाद केस दर्ज
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के चंदन नगर कॉलोनी में बुजुर्ग को टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर बुलेट सवार मयंक श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, चितईपुर क्षेत्र के चंदन नगर कॉलोनी में रहने वाले अवनीश कुमार ने पुलिस में शिकयत दर्ज कराया है कि 31 मार्च को उनके पिता नरिया त्रिमुहानी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान करौंदी त्रिमुहानी के पास पहुंचने पर हैदराबाद गेट की तरफ से जा रहे मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया था। जिसके बाद उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी दूसरे दिन मौत हो गई थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।