खेत में फैले तार में करंट उतरने से बुजुर्ग की मौत, पड़ोसी पर लापरवाही का आरोप

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के निदौरा उदयपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 62 वर्षीय पोल्हावन पटेल की खेत में बिछाए गए करंट युक्त तार की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब पोल्हावन पटेल अपने खेत के पास से गुजर रहे थे और अनजाने में बिजली के तारों से संपर्क में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई।

मृतक के बेटे दीप नारायण पटेल ने पड़ोसी किसान संजय पटेल (पुत्र जगन्नाथ पटेल) पर आरोप लगाते हुए बताया कि संजय ने अपने खेत में जानवरों को रोकने के लिए करंट से भरे तार लगाए थे। दीप नारायण का दावा है कि उन्होंने संजय को कई बार इस खतरनाक तार को हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन संजय ने इसे अनसुना कर दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

घटना के बाद दीप नारायण ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि बिजली का तार कैसे और किस उद्देश्य से लगाया गया था और क्या इसमें किसी प्रकार की लापरवाही हुई थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story