BHU के भौतिकी विभाग के शोध छात्र एकांत वत्स को नासा में अवसर, विज्ञान मिशनों में करेंगे काम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू भौतिकी विभाग की खगोल विज्ञान लैब के शोध छात्र एकांत वत्स को नासा में काम करने का अवसर मिला है। वे नासा के पोस्ट डाक्टरल प्रोग्राम के तहत "विज्ञान मिशनो" में काम करेंगे। इस कामयाबी से एकांत काफी गदगद हैं। 

यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले के रहने वाले एकांत ने अपनी पीएचडी के दैरान विभिन्न इण्टरस्टेलर स्पेस व उसमें होने वाली रहस्यमयी प्रक्रियाओं का अध्ययन किया। अब नासा का हिस्सा बनकर नए अनुसन्धान क्षेत्रों में योगदान करेंगे। 

उन्होंने अपने गाइड प्रो. अमित पाठक, शिक्षकों, परिवार के सदस्यों, साथियों व विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि यह मेरे लिए एक बड़ी सफलता है। आगे भी नए अनुसन्धान क्षेत्रों में योगदान के लिए उत्सुक हूं। उनके साथी सत्यम, उत्कर्ष आदि ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story