राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल में आठ बेड के डायलिसिस यूनिट का हुआ लोकार्पण

SFG
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मच्छोदरी स्थित राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल में जनमानस की सेवा भावना के स्वरूप को विस्तारित करते हुए 23 नवम्बर गुरुवार कों नवीनीकृत आधुनिक स्वास्थ सुविधाओं सहित आठ बेड के डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया गया। इसका लोकार्पण अशोक तिवारी महापौर नगर निगम वाराणसी और शहर दक्षिणी, वाराणसी के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) डॉ. नीलकंठ तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। 

HGHJ

डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण करते हुए महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि जल्द ही बिड़ला अस्पताल के लीज का नवीनीकरण कराकर मैं अस्पताल प्रबंधन से चिकित्सा सेवा को और विस्तारित करने की अपेक्षा करूंगा।

कार्यकम को संबोधित करते हुए डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बाल रोग विभाग को अत्याधुनिक बनाने का आग्रह करते हुए नए भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से सहयोग देने का आश्वासन दिया। पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर सरोज चूड़ामणि गोपाल ने अस्पताल के जनहित कार्यों की सराहना की। निरंतर मेरा सहयोग अस्पताल को हमेशा मिलता रहेगा।

उक्त अवसर पर ट्रस्ट एवं अस्पताल प्रबंधन समिति के सचिव जगदीश झुनझुनवाला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अस्पताल से जुड़ने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सबके सहयोग से बिड़ला अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की सेवा और सुविधा को और अधिक विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story