बनारस में अकीदत से मना दो दिसवीय ईद मिलाद उन नबी, नतिया इनामिया मुकाबला, जलसा वा लंगर का एहतमाम किया गया

a
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर दुनियाभर में मनाए जाने वाले ईद मिलाद उन नबी (बारावफात) बनारस में पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। चेतगंज स्थित मिल्लत कमेटी कपड़ा मार्केट ने इस अवसर पर एक शानदार नातीया इनामी मुकाबला कराया, जिस में शहर की नामवर नामचीन 40 चालीस अंजुमनों ने भाग लिया। रात 11 बजे कलामे पाक से प्रोग्राम का आगाज हुआ। फिर बारी -बारी अंजुमने अपना कलाम पेश करती रही, वही दूसरी तरफ लांगरे मोहम्मदी चलता रहा।

a

मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंजुमन (अंजुमन तकरीबत ए इस्लामी, सराय हड़हा) ने प्राप्त किया, दूसरे नंबर पर अंजुमन पैगाम ए मोहम्मदी कुरेशाबाद, तीसरे स्थान पर अनवारे तैयबा चौथे स्थान पर फिरदौस अदब, पांचवें पर फरुखिया, बेनियाबाग और छठे स्थान पर अल अक्शा, दालमंडी रहे। पहले दिन का प्रोग्राम सुबह 9 बजे तक समाप्त हुआ। 

a

वहीं 16 सितंबर को नमाजे ईशा तेलावते कलाम पाक से जलसे का आगाज हुआ। फिर तकरीर के बाद मुकाबले में स्थान प्राप्त करने वाली अंजुमन को पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही मुख्य अतिथि को भी सम्मानित किया गया।

a

इस अवसर पर मिल्लत कमेटी के संरक्षक हाजी हबीबुल्लाह, फैज अली, अध्यक्ष राहत अली, महामंत्री सरफराज नवाज भोलू, सुजान खान,  तनवीर खान, मो शाहिद, गुलाम अशरफ, आरिफ चौधरी, दिलशाद खान, आदि मौजूद रहे और लोगो का शुक्रिया अदा किया प्रोग्राम। रात के 3 बजे सलातो सलाम के साथ संपन्न हुआ

a

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story