मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने शास्त्री घाट पर किया प्रदर्शन, बोले, इतने कम मानदेय में जीवनयापन मुश्किल 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को शास्त्री घाट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिक्षामित्रों ने कम मानदेय समेत अपनी अन्य समस्याएं उठाईं। साथ ही सरकार से इस दिशा में पहल करने की मांग की। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। 

संगठन के जिलाध्यश्र अजय कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में विगत 23 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। शिक्षामित्र जो कि स्नातक एवं बीटीसी उत्तीर्ण हैं, महंगाई के इस दौर में उन्हें मात्र 10000  रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाता है। वहीं सिर्फ 11 माह का ही मानदेय मिलता है। कहा कि महंगाई के इस दौर में इतने कम मानदेय में अपना व परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। 

कहा कि सरकार की उपेक्षा और आर्थिक तंगी से परेशान होकर शिक्षामित्र आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। 2014 से 2017 तक 3 वर्ष तक सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित होकर नियमित वेतन लगभग 40000 रुपये तक प्राप्त कर चुके हैं। वहीं शिक्षामित्रों की ओर से कई बार सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन सरकार हमारी मांगों को नहीं सुन रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story