वाराणसी से विंध्याचल के लिए चलेंगी ई-बसें, सीधे जुड़ेंगे श्री काशी विश्वनाथ व विंध्याचल धाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर जल्द ही मां विंध्यवासिनी धाम से जुड़ जाएगा। तीर्थ स्थलों को जोड़ने और डीजल जनित पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने वाराणसी से विंध्याचल के लिए आठ इलेक्ट्रानिक बसों को चलाने की तैयारी की है। 

वाराणसी से विंध्याचल के अअलावा प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या और चित्रकूट आदि तीर्थ स्थलों वाले जिलों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। इसके लिए वाराणसी परिक्षेत्र को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। इसमें वाराणसी से विंध्याचल के लिए आठ बसें मिलेंगी। 

इसका प्रस्ताव बनाकर परिवहन निगम ने प्रबंध निदेशक को भेज दिया गया है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति तो मिलेगी ही, इसका किराया भी कम होगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। 


 

Share this story