बनारस में रात में भूकंप के झटके, घर से बाहर भागे लोग, रही अफरातफरी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शुक्रवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। घर का सामान हिलता देख लोगों को भूकंप का एहसास हुआ। इसके बाद भागकर घरों से बाहर निकल गए। इस दौरान कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीब्रता 6.4 दर्ज की गई। 

काशीवासियों ने बताया कि रात में अचानक घर के पंखे व झूमर आदि हिलने लगे। ऐसे में लोगों को भूकंप का एहसास हुआ। इसके बाद भागकर घरों से बाहर निकल गए। कई लोगों को तो तत्काल समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हुआ। जैसे ही भूकंप का एहसास हुआ घर से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। 

खासतौर से बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। लोग वापस घर जाने में डरते रहे। एहतियात के तौर पर बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट आदि बंद कर दिए गए थे।

Share this story