IIT BHU में स्थापित होगी डाइनेमिक मैटेरियल टेस्टिंग लैबोरेटरी, दो पूर्व छात्र करेंगे आर्थिक मदद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में विश्वशांति एडवांस्ड वाइब्रेशन एंड डाइनेमिक मैटेरियल्स टेस्टिंग लैबोरेटरी की स्थापना होगी। इसके लिए आईआईटी बीएचयू के दो पूर्व छात्रों ने आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। यह कदम छात्रों के बौद्धिक विकास में सहायक होगा। छात्रों के लिए संसाधन और अनुसंधान के अवसर उपलब्ध होंगे। 

आईआईटी बीएचयू के 1979 में मैकेनिकल बैच के छात्र रहे से राजीव खन्ना ने संस्थान को 285000 अमेरिकी डालर की मदद देने का वादा किया है। राजीव इस समय सीईओ जेनिक्स टेक्नोलॉजी इंक के सीईओ हैं। उन्होंने हाल ही में 1979 बैच के गोल्डन जुबली रीयूनियन के दौरान संस्थान का भ्रमण किया था। उन्होंने उसी समय विश्वशांति एडवांस्ड वाइब्रेशन एंड डाइनेमिक मैटेरियल्स टेस्टिंग लैबोरेटरी की स्थापना के लिए 2 लाख 85 हजार  अमेरिकी डॉलर का अनुदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। 

vns

वहीं 1979 बैच के छात्र रहे उज्ज्वल नाथ ने भी 80 हजार यूएस डालर की मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है। वे इस समय माईकर्मा के अध्यक्ष एवं सीईओ हैं। उन्होंने भी 1979 बैच के गोल्डन जुबली रीयूनियन के दौरान संस्थान का भ्रमण किया था। वहीं छात्र समुदाय के विकास के प्रति उल्लेखनीय प्रतिबद्धता के साथ संस्थान की शैक्षणिक उन्नति के लिए अनुदान देने की प्रतिबद्धता जताई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story