पदयात्रा के दौरान आप नेता संजय सिंह ने सिटकहवा वीर बाबा को टेका मत्था, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, क्षेत्रीय लोगों ने किया भव्य स्वागत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चांदपुर–भदोही मार्ग पर स्थित गोपालपुर कोरौता के प्रसिद्ध सिटकहवा वीर बाबा मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। उन्होंने बाबा के दरबार में माथा टेककर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लेकर पदयात्रा को आगे बढ़ाया।

मंदिर परिसर में हुआ जोरदार स्वागत
सिटकहवा वीर बाबा मंदिर के सामने पहुंचते ही क्षेत्रीय लोगों ने संजय सिंह का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मंदिर के पुजारी संजय यदुवंशी और पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने उनका अभिनंदन किया। स्वागत के दौरान पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

a

आस्था और सामाजिक संदेश का संगम
संजय सिंह ने सिटकहवा वीर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने पदयात्रा को आगे बढ़ाते हुए लोगों से संवाद भी किया। पदयात्रा के दौरान रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से जन-जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

a

स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पंकज सरकार, गगन प्रकाश, तेगा यादव, आत्मा पांडेय सहित कई स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पदयात्रा के उद्देश्य का समर्थन करते हुए इसे जनहित से जुड़ा अभियान बताया।

a

पदयात्रा से जुड़ रहे लोग
रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा के दौरान विभिन्न गांवों और क्षेत्रों में लोगों का समर्थन मिल रहा है। संजय सिंह का कहना है कि यह पदयात्रा आम जनता की समस्याओं को सामने लाने और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने का माध्यम है।

a

Share this story