नवरात्र के दौरान विंध्याचल के लिए हर आधे घंटे पर बस, देवी भक्तों को होगी सहूलियत
वाराणसी। नवरात्र के दौरान मां विंध्यवासिनी के दरबार में भक्तों का रेला उमड़ेगा। इसको लेकर परिवहन निगम ने भी तैयारी कर ली है। हर आधे घंटे पर विंध्याचल के लिए बस जाएगी। इससे मां के भक्तों को सहूलियत होगी।
तीन अक्टूबर से नवरात्र शुरू होगा। नौ दिनों तक मां विंध्यवासिनी के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। रोजाना लाखों की संख्या में भक्त माता रानी के दर्शन को जाएंगे। देवी भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम हर आधे घंटे पर बस चलाएगा।
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण डिपो से मिर्जापुर, चंदौली, कैंट और ग्रामीण डिपो की 40 बसें विंध्याचल जाएंगी। प्रत्येक बस दो फेरा लगाएगी। इस तरह से बसें एक दिन में कुल 80 चक्कर लगाएंगी। हर आधे घंटे पर बस विंध्याचल जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।