जिम में एक्सरसाइज़ के दौरान पहले उठा सिर में दर्द, फिर बेहोश होकर जमीन पर गिरा, ब्रेन हेमरेज से युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक, पियरी (चेतगंज) निवासी 32 वर्षीय दीपक गुप्ता 10 साल से जिम आता था। रोज की तरह मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जिम पहुंचा। साथ एक्सरसाइज़ कर रहे युवकों ने बताया कि दीपक हल्के एक्सरसाइज कर रहा था, तभी उसके सिर में तेज दर्द होने लगा और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।
वहां मौजूद युवक और कोच आनन-फानन में दीपक को महमूरगंज स्थित अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिम संचालक ने इसकी सूचना सिगरा पुलिस को दी। पुलिस के जरिये परिजनों को जानकारी हुई। उसके दोस्तों के अनुसार इधर अवसाद में चल रहा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।