निगम की अनदेखी से लाट भैरव कुंड का जल हुआ दूषित, जल में गंदगी के कारण मर रहीं मछलियां
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृति मंत्रालय द्वारा इन दिनों पावन पथ योजनांतर्गत कई धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। वहीं लाट भैरव तालाब पर भी योजना के तहत मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही कुंड के दीवालों की विशेष साज-सज्जा हेतु चित्रकारी की गई हैं। पत्थरों के नक्कासीदार स्तम्भ सहित भव्य स्वागत द्वार बनाया जा रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण कुंड की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। किसी भी तालाब का आस्तित्व उसमें लबालब भरे निर्मल जल से ही है।लेकिन जब जल ही दूषित हो जाये तो तमाम सजावट का कोई मोल नहीं रह जाता है। पिछले कई दिनों से तालाब की गंदगी के कारण बड़ी संख्या में मछलियां मर रहीं हैं।
इससे नाराज़ कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के मंत्री मुन्ना लाल यादव ने कहा कि बाबा के विवाहोत्सव आयोजन के समय भी जल की सफाई नहीं की गयी थी। काफी दिनों से सफाई न होने के कारण पूरे जल में काई की परत साफ दिखाई पड़ रहीं हैं।मछलियों के मरने के कारण इससे उठने वाली दुर्गंध से श्रद्धालुओं का कुंड पर जाना मुश्किल हो रहा है।
शिवम अग्रहरि ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व स्वच्छता के प्रति जनजागृति लाने हेतु कुंड पर सफाई अभियान चलाया गया था। लेकिन नगर निगम की अनदेखी से इन सभी प्रयासों पर पानी फिरता नज़र आ रहा हैं। आगामी दिनों में देव दीपावली के अवसर पर कुंड पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसे देखते हुए यथाशीघ्र सफाई आवश्यक है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।