नशे में धुत युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, कहा – लोगों को दिखाना है अपना जलवा

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 19वीं सदी के सुपरहिट फिल्म शोले में वीरू अपनी बसंती को पाने के लिए पानी टंकी पर चढ़ अपनी मौसी से हामी भरवा कर कामयाब हो गया था। इसी प्रकार मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव में एक करोड़पति शराबी युवक नशे में धुत्त हो पानी टंकी के ऊपर अंतिम छोर पर चढ़ नशे में बोल रहा था की ऊंचाइयों से देखनी है दुनिया, लोगों को दिखाना है अपना जलवा------

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी चौकी अंतर्गत बेनीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह जब एक नशे में धुत युवक स्थानीय पानी की टंकी पर चढ़ उसके चबूतरे पर सो गया। कुछ देर बाद जब आस-पास के निवासियों ने देखा कि एक युवक खतरनाक ढंग से पानी की टंकी के ऊपर चढ़ सोया है।, उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

varanasi news

मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंच सुरक्षा उपायों को स्थापित कर युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के काफी मिन्नतें करनी पड़ी। युवक नशे में धुत्त किसी प्रकार लड़खड़ाते हुए लोहे के सीडीओ से उतरा तब पुलिस राहत की सांस ली। युवक की पहचान बबलू सिंह (50 वर्ष) निवासी बेनीपुर के रूप में हुई। घंटो मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी प्रकार उसे समझा बूझकर नीचे उतारा उसने नशे मे बताया कि वह लोगो को जलवा दिखाना चाहता था "ऊंचाइयों से दुनिया को देखना चाहता था।" अच्छी बात यह रही कि युवक को कोई चोट नहीं आई, पुलिस ने उसे सकुशल नीचे उतार राहत का सांस ली।

varanasi news

थाना प्रभारी मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि बेनीपुर गांव में एक युवक पानी टंकी पर चढ़ गया था सूचना पर पुलिस टीम पहुंचकर उसको नीचे उतारा उक्त युवक नशे की हालत में था जिससे कि उसने ऐसा कदम उठाया। संबंधित अवर अभियंता को बता दिया गया है कि पानी टंकी का गेट हमेशा बंद रखें आवश्यकता अनुसार ही गेट को खोलें।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story