ई-रिक्शा पीछे करने को कहने पर भड़का चालक, दो होमगार्ड को सिगरा चौराहे पर पीटा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी में लगे दो होमगार्ड को ई-रिक्शा चालक ने मारपीटकर घायल कर दिया। ई-रिक्शा चालक के रेड लाइट जंप करने से जाम लग गया था। होमगार्डों ने उससे पीछे जाने के लिए कहा। इसी बात पर भड़क गया और होमगार्डों की पिटाई कर दी। आरोपित चालक के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

होमगार्ड चौबेपुर थाना के खुटहन गांव निवासी छविराज यादव और चंदौली के परशुरामपुर निवासी दिनेश कुमार विश्वकर्मा की ड्यूटी सिगरा चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल में लगी थी। होमगार्डों ने बताया कि चितईपुर निवासी ई-रिक्शा चालक सुनील कुमार सोनिया की तरफ से रेड लाइट जंप करते हुए आया। इससे चौराहे पर जाम लग गया। 

होमगार्ड दिनेश कुमार ने उससे ई-रिक्शा पीछे करने के लिए कहा तो बोला कि पीछे नहीं जाएगा। उसे दोबारा ई-रिक्शा पीछे करने को कहा गया तो उसने दिनेश पर हमला कर दिया। इससे दिनेश के दोनों होठ फट गए। बीचबचाव करने आए छविराज को भी उसने मारपीट कर घायल कर दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story