डॉ. विनीत बने IIT फैकल्टी फोरम के अध्यक्ष, आशुतोष सिंह यीशु ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में 4 जनवरी बृहस्पतिवार को फैकल्टी फोरम का चुनाव हुआ। चुनाव अधिकारी प्रो. आरएस सिंह और आरके मिश्रा ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मैथमैटिकल साइंस के प्रोफेसर डॉ. विनीत कुमार सिंह अध्यक्ष, केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी की डॉ. ज्योति प्रसाद चक्रवर्ती को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
मैथमैटिकल साइंस के प्रोफेसर डॉ. विनीत कुमार सिंह अध्यक्ष बनाए जाने पर बीएचयू के छात्र नेता आशुतोष सिंह यीशु ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस दौरान आशुतोष सिंह यीशु ने कहा कि आई.आई.टी बीएचयू मे प्रोफेसर बड़े भाई डॉ. विनीत कुमार सिंह को फैकल्टी फोरम का अध्यक्ष चुने जाने पर आज उनके विभाग पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस दौरान शिवांश, श्रीयांशु, हर्ष यादव, सत्यम सिंह, गुलाम सरवर, अभय सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।