वाराणसी के डा. सुनील कुमार विश्वकर्मा बने उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के अध्यक्ष, अन्य कलाकारों का भी सम्मान बढ़ा
वाराणसी। कमच्छा निवासी डा. सुनील कुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा काशी के अन्य कलाकारों का भी सम्मान बढ़ा है। ये कलाकार देश-विदेश में काशी के गीत-संगीत और कला की धाक जमा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी का अध्यक्ष कमच्छा निवासी डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा को बनाया गया है। इसके अलावा सीतापुर के गिरीशचंद्र को उपाध्यक्ष, मथुरा के अनिल सोनी, गोरखपुर के डा. संदीप श्रीवास्तव, आगरा की डा. आभा सिंह, कानपुर के डा. शुभम शिवा और लखीमपुर खीरी के अभिनव दीप सदस्य बनाए गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।