IIT BHU के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार तिवारी बने MANIT भोपाल के कुलसचिव
वाराणसी। IIT BHU में संयुक्त कुलसचिव (वित्त) के पद पर कार्यरत डॉ. सर्वेश कुमार तिवारी को मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी), भोपाल का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। वे अपने नए पद का कार्यभार 29 दिसंबर को ग्रहण करेंगे। यह नियुक्ति उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव, दक्ष नेतृत्व क्षमता और संस्थागत शासन में योगदान को देखते हुए की गई है।
डॉ. सर्वेश कुमार तिवारी ने 22 दिसंबर को आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी में उप कुलसचिव के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ की थीं। कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रशासनिक और वित्तीय मामलों में उल्लेखनीय कार्य किया। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए 1 दिसंबर, 2017 को उनका चयन मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी), प्रयागराज के कुलसचिव के रूप में किया गया, जहाँ उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर लगभग पाँच वर्षों तक सेवाएं दीं।
एमएनएनआईटी प्रयागराज में अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. तिवारी ने प्रशासनिक सुधारों, नीतिगत निर्णयों के क्रियान्वयन और संस्थागत कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण होने के बाद वे 1 दिसंबर, 2022 को पुनः आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी लौटे। इसके बाद 1 अप्रैल, 2024 से वे संयुक्त कुलसचिव (वित्त) के पद पर कार्यरत रहे और वित्तीय प्रबंधन, स्थापना तथा सामान्य प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली।
आईआईटी (बीएचयू) में अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. तिवारी के प्रयासों से वित्तीय प्रशासन, आंतरिक प्रक्रियाओं और शासन व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला। उनके नेतृत्व में कई नीतिगत व्यवस्थाएं अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनीं, जिससे संस्थान के प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिली।
डॉ. तिवारी के सम्मान में शुक्रवार को आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। वे 28 दिसंबर को औपचारिक रूप से संस्थान से कार्यमुक्त होंगे। उनके स्थान पर संयुक्त कुलसचिव का कार्यभार श्री राजन श्रीवास्तव को सौंपा गया है।
इस अवसर पर आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने डॉ. तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि वे एक प्रतिबद्ध, अनुशासित और कुशल प्रशासक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. तिवारी का अनुभव और नेतृत्व एमएएनआईटी भोपाल के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। आईआईटी (बीएचयू) परिवार ने भी उन्हें उनके नए दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

