वाराणसी : डा. राजेश कुमार बने अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना के समन्वयक
वाराणसी। आराजी लाइन ब्लाक के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राजेश कुमार अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना (सब्जी फसल) के परियोजना समन्वयक नियुक्त किए गए। उनकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गई है। डा. कुमार अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं।
परियोजना समन्वयक के रूप में डॉ राजेश देश में कुल 62 केन्द्रों पर सब्जी फसलों में चल रहे अनुसंधान कार्यों का निर्देशन करते हुए उसे गति प्रदान करेंगे। उन्होंने विशिष्ट गुणों वाली सब्जियों की 11 किस्मों/संकर किस्मों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें टमाटर में 4, मिर्च में 5 (3 किस्में और 2 संकर) और मटर में 2 किस्में शामिल हैं। इसके अलावा चार आनुवंशिक स्टॉक (तीन टमाटर और एक मिर्च) के विकास से भी जुड़े रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में कई शोध लेख प्रकाशित किए हैं।
डा, कुमार को यूपी कृषि विज्ञान अकादमी (यूपीएएएस), भारतीय बागवानी विज्ञान अकादमी (आईएएचएस) और भारतीय सब्जी विज्ञान सोसायटी (आईएसवीएस) के फेलो सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।