अपना दल एस का तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम वाराणसी आगमन पर डॉ नरेंद्र पटेल का स्वागत
वाराणसी। डॉक्टर नरेंद्र पटेल को अपना दल एस का लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रथम वाराणसी आगमन पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कनेरी मोहनसराय स्थित अपना दल एस के जिला कार्यालय पर बुधवार को पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान माल्यार्पण व गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही मिठाई बांटकर खुशियों का इजहार किया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारियां सौंपी हैं, उसे ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा। कार्यकर्ताओं ने सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान धीरेंद्र सिंह सोनू, संजीव सिंह,अनवर प्रधान, राजकुमार वर्मा, डॉक्टर सुनीता पटेल आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।