मिर्जामुराद में भुवालपुर माइनर का तटबंध टूटने से किसानों के दर्जनों एकड़ गेहूं हुआ जलमग्न

GGH
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कोसड़ा गांव स्थित ज्ञानपुर नहर प्रखंड की भुवालपुर माइनर का तटबंध टूटने से बुधवार की रात किसानों द्वारा बोई गई गेहूं की दर्जनों एकड़ खेत जलमग्न हो गई। 

JMB

प्राप्त जानकारी के अनुसार भुवालपुर माइनर का तटबंध टूट जाने से क्षेत्र के शिवरामपुर निवासी किसान कल्लू यादव 50 बिस्सा, सोहन पाल 22 बिस्सा, विक्रम यादव 5 बिस्सा, लाल बहादुर 10 बिस्सा, रामकुमार सरोज का बिस्सा, राममूरत बिस्सा व खगरामपुर निवासी किसान रिगत चौहान 15 बिस्सा, मन्नी चौहान 25 बिस्सा, पारस चौहान 30 बिस्सा, टोडरपुर निवासी मिल्ली पटेल 15 बिस्सा तथा मिर्जामुराद निवासी किसान छकोरी 25 बिस्सा समेत दर्जनों किसानों के दर्जनों एकड़ खेत में बोई गई गेहूं जलमग्न हो गई।

वहीं गुरुवार की सुबह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दर्जनों किसानों ने टूटे हुए भुवालपुर माइनर का तटबंध बांधने का काफी प्रयास किया। लेकिन पानी की तेज गति के आगे वह असफल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story