डाउनलोड करें ये एप, 370 सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जनकल्याण के लिए 370 योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सिर्फ नमो एप डाउनलोड करना होगा। इससे न सिर्फ योजनाओं का लाभ ले सकेंगे, बल्कि सरकारी योजनाओं में हो रहे अपडेट के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने इसको लेकर काशीवासियों को जागरूक किया। 

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों महिलाओ किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए 370 योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस एप के माध्यम से आप सरकारी योजनाओं में हमेशा अपडेट रहेंगे और समय-समय पर इसका लाभ भी उठा सकेंगे। विकसित भारत के निर्माण में देश के नौजवानों, विद्यार्थियों और महिलाओं की भूमिका अहम है। वहीं सरकारी योजनाओं, रोजगार संबंधी महत्वूर्ण सूचनाओं और अन्य जानकारियों से अपडेट रहने के लिए नमो एप डाउनलोड करने की जरूरत है ताकि सूचनाओं के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सके।हरिश्चंद्र पीजी कालेज में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने कहा कि कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए 370 योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस एप के माध्यम से आप सरकारी योजनाओं में हमेशा अपडेट रहेंगे और समय-समय पर इसका लाभ भी उठा सकेंगे।

राज्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम स्वतंत्र भारत के इतिहास में आजादी के बराबर जैसा अवसर है। निःसंदेह पांच सदियों की तपस्या को फलीभूत होते देखना आज की पीढ़ी और हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है जिसका शब्दों से वर्णन करना असंभव है। पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने कहा कि विद्यार्थियों, नौजवानों को 21वीं सदी के भारत को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। संचालन प्रो. ऋचा सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अनिल कुमार ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story