बच्चों को ककहरा सिखाएगा दूरदर्शन, राज्य हिंदी संस्थान तैयार करा रहा वीडियो 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बच्चे दूरदर्शन और यू-ट्यूब के जरिये फुलवारी और पंखुड़ी पढ़ेंगे। दूरदर्शन के डीटीएच के जरिये बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे। राज्य हिंदी संस्थान प्री-प्राइमरी से इंटर तक के बच्चों के लिए 50 वीडियो तैयार करा रहा है। इसका प्रसारण टीवी चैनल पर 24 घंटे किया जाएगा। 

राज्य हिंदी संस्थान हिंदी और संस्कृत सीखने की सरल विधियों को विकसित करेगा। संस्थान की निदेशक चंदना रामइकबाल यादव ने बताया कि वन क्लास वन चैनल के रूप में प्रधानमंत्री ई-विद्या अभियान के तहत प्री-प्राइमरी से इंटर तक की कक्षाओं के लिए वीडियो बनाए जाएंगे। 

प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों के आधार पर वीडियो बनाएंगे। हिंदी के कार्यक्रम प्रभारी डा. प्रदीप जायसवाल और संस्कृत के प्रभारी डा. अमरजीत ने बताया कि शिक्षकों से इसके स्क्रिप्ट लिखवाए जा रहे हैं। 

विशेषज्ञों के परीक्षण के बाद वीडियो बनाए जाएंगेष पीएम ई-विद्या के तहत पांच चैनल हैं, जिस पर हिंदी व संस्कृत की शिक्षक सामग्री का प्रसारण होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story