‘तुम घबराना मत, ओके’ IIT-BHU के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, डिप्रेशन की बात आई सामने
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र आईआईटी बीएचयू के आर्किटेक्चर प्लानिंग टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में B-Arch कोर्स के 5th सेमेस्टर का छात्र था। उसने इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) कोर्स में एडमिशन लिया था। सुसाइड का पता लगते ही लिंबडी हॉस्टल के बाहर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका पुलिस की गाड़ियां पहुंच गई थी। मौके पर कई पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि छात्र काफी मेधावी था। लेकिन, काफी दिनों से काफी डिप्रेशन में था। अभी मृत छात्र के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहां से बीएचयू अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए। इसके बाद बीएचयू के मर्चुरी में शिफ्ट किया जा रहा है।
छात्रावास के कुछ छात्रों ने बताया कि छात्र उत्कर्ष सुसुवाही का रहने वाला है। उसके पिता बीएचयू में ही असिस्टेंट रजिस्ट्रार हैं। संस्थान के सूत्रों का कहना है कि उसके डिप्रेशन के बारे में जानकारी थी। इसलिए, रेगुलर काउंसिलिंग दी जाती थी। कभी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि सुसाइड कर लेगा। टीचर्स और उत्कर्ष के गार्जियन लगातार एक-दूसरे से बातचीत भी किया करते थे। कोई परेशानी हो तो उसे भी शेयर किया करते थे।
यदि डिप्रेशन होता भी था तो उसे ठीक कर लिया जाता था। अचानक से दिमाग में क्या क्लिक किया कि उसने सुसाइड कर लिया। उत्कर्ष राज पढ़ाई-लिखाई में काफी बेहतरीन था। साथ ही पैसे से भी कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन, छात्रों का कहना है कि कई बार वह थोड़ा उदास और हताश दिखाई पड़ता था। कई बार छात्र ही समझाने का प्रयास करते थे तो कहता था ओके ओके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।