दीपावली में पटाखे का न करें प्रयोग, डा. अशोक राय ने काशीवासियों से की अपील 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दीपावली रोशनी और उत्साह का त्यौहार है। इसे मिट्टी व गाय के गोबर का घी डालकर दीये जलाकर एवं मिठाइयों-पकवानों के साथ मनाएं। लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डा. अशोक राय ने कहा कि यह त्योहार जितना आनंद और उत्सव का है। आपको इस दौरान सेहत को लेकर भी उतना ही अलर्ट रहने की आवश्यकता होती है। 

उन्होंने कहा कि गड़बड़ खान-पान के कारण जहां शुगर लेवल और वजन बढ़ने का खतरा हो सकता है, वहीं पटाखों को लेकर बरती गई किसी भी तरह की लापरवाही के कारण हाथों के जलने या आंखों में चोट लगने का भी खतरा रहता है। पटाखे जलाते समय उत्साह में हम भूल जाते हैं कि ये खतरनाक हो सकते हैं। यदि आप या आपका कोई करीबी दिवाली के उत्सव के दौरान जल गया है या आंखों में चोट लग गई हो तो उसे तुरंत डॉक्टरी मदद की आवश्यकता होती है। फौरी तौर पर आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी जोखिमों को कम कर सकते हैं।

डॉक्टर अशोक राय ने कहा कि पटाखों को असावधानी से जलाने के कारण हाथ, चेहरा और आंखें सबसे अधिक प्रभावित होती हैं। हर साल ओपीडी में इस तरह की समस्या वाले लोग देखने को मिलते हैं। इन जोखिमों से बचाव के लिए उपाय करें और चिकित्सक को जरूर दिखाएं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story