एलबीएस में डाक्टर कर सकेंगे डिप्लोमा कोर्स, शासन से स्वीकृति के बाद शुरू होगा संचालन

lbs hospital
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय में डाक्टर अब डिप्लोमा कोर्स भी कर सकेंगे। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिलने के बाद कोर्स का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए फैकल्टी मेंबर्स की सूची शासन को उपलब्ध करा दी गई है। 

अस्पताल में ट्यूबरकुलोसिस और आप्थेल्मोलाजी से डिप्लोमा कोर्स शुरू हो जाएगा। शुकर्वार को डिप्लोमेट नेशनल वार्ड की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज आगरा के प्रो. डाक्टर संतोष कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी। 

सीएमएस डा. एसपी दुबे ने बताया कि टीम ने सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। शासन से जल्द प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story