सोशल मीडिया से डॉक्टर को फंसाया, हॉस्टल ले जाकर किया गंदा काम, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सोने की चेन, लॉकेट अंगूठी व 60 हजार रुपए लूटे

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। ग्रेन्डर व मैसेंजर एप्प के माध्यम से फंसाकर चिकित्सक के साथ रूईया छात्रावास में जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने एवं कमरे में बंद करके मारपीट करते हुए सोने की चेन, लाकेट व अंगुठी लुटने एवं कुल 60 हजार रुपये रंगदारी वसूलने वाले बीएचयू (BHU) के शास्त्रीय संकाय (तृतीय वर्ष) के 2 छात्रों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट व संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त श्रीमन नारायण शुक्ल पुत्र अरविन्द कुमार शुक्ल प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली थाना के पूर्वी सहोदरपुर व सूरज दूबे गाजीपुर जनपद के सदियाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों के पास से पुलिस ने सोने की चेन, लॉकेट, अंगूठी व एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है। 

varanasi crime


गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ये लोग मैसेंजर व ग्रेन्डर एप्प के माध्यम से डॉक्टर से दोस्ती की। बीते 11 जनवरी को  को इन्हें अपने दोस्त के ईलाज के बहाने बुलाया और रविदास गेट से अपनी गाड़ी पर बिठाकर अपने साथ रूईया हास्टल (BHU) ले गये। जहाँ पर इन लोगों ने हॉस्टल के रुम का गेट बंद करके डॉक्टर को डरा धमकाकर इनके कपड़े उतरवा दिया तथा इनके साथ व्यभिचार करते हुए मोबाइल के माध्यम से वीडियो बना लिया। 

varanasi crime

इस दौरान आरोपियों ने डॉक्टर के गले में सोने की चेन, जिसमें लाकेट लगा था छीन लिये और एक सोने की अंगुठी भी इनसे छीन लिये थे। इसके साथ ही डॉक्टर साहब को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हमलोगों ने इनसे कुल 60 हजार रुपये भी वसूल किये। आरोपियों ने बताया कि रुपए इनके अन्य साथियों के पास है। आरोपियों को लगा कि डॉक्टर साहब शर्म व डर के कारण किसी को कुछ नहीं बतायेंगे, लेकिन डॉक्टर ने बिना डरे पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को नरिया क्षेत्र से सोमवार को दबोच लिया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story