पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए डॉक्टर नवरत्न सिंह

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर नवरत्न सिंह को पूर्वांचल रत्न आलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। कला, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाने वाली शख्सियतों को सम्मानित करने वाली संस्था उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के द्वारा डॉक्टर नवरत्न सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है ।
बता दें कि डॉक्टर नवरत्न सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं और साथ ही विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी के पद को भी अपने कर्तव्यों से सुसज्जित कर रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।