‘चाइनीज मांझा का भूलकर भी न करें प्रयोग’ भाईचारा कमेटी ने अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

chineese manjha
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी ने रविवार को गोदौलिया चौराहे पर जानलेवा चाइनीज मांझा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने जागरूकता अभियान में पुरुष, महिलाओं और बच्चों को पतंग एवं मंझा देकर अपील किया कि जानलेवा मंझा से पतंग ना उठाएं।

chineese manjha 

उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग चाइनीज मांझा का उपयोग न करें। साथ ही लोग घर-घर जाकर अगल-बगल एक दूसरे को भी जागरूक करें। कहा कि मकर संक्रांति पर बाजार में खपाने के लिए इतनी बड़ी मात्रा में मांझा मंगाया जा रहा है। कहा कि पुलिस द्वारा इसके खिलाफ चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। 

chineese manjha
प्रमोद वर्मा ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को मिलकर चाइना मंझा का विरोध करना चाहिए। हम सबका यह संकल्प है कि जानलेवा चाइना मंझा से मनुष्य, पशु, पक्षी को बचाना हम सबका दायित्व है। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि वह जानलेवा चाइना मंझा का इस्तेमाल ना करें और दूसरों को ना करने दें। आए दिन सड़कों पर चलने वाले लोग को चाइना मंझा से बहुत परेशानी होती है और इसके कारण कोई न कोई दुर्घटना होती है।

chineese manjha
इस दौरान भाईचारा कमेटी के धीरज कुमार, सुरेश सोनकर, ऋषि नारायण सिंह, शिवम कुमार, शकील अहमद जादूगर, रोहित गुप्ता, गिरीश मिश्रा आदि लाग उपस्थित रहे। 

chineese manjha

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story