ड्रेनेज फ्लैपर गेट प्रोजेक्ट का काम समय से पीछे चलने पर डीएम की सख्त हिदायत, लापरवाही नही होगी बर्दास्त : डीएम

Varanasi

वाराणसी। सामने घाट पर चल रहे लठिया ड्रेनेज फ्लैपर गेट का बुधवार को जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर बंधी प्रखंड के एई और प्रोजेक्ट मैनेजर से प्रोजेक्ट के कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी ली। जानकारी में आया कि मिट्टी की वजह से कार्य काफी पीछे चल रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए इस मामले को संज्ञान में न लाए जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर को सख्त हिदायत दिया । जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि समय पर यदि कार्य नही होगा तो लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को तलब किया। 

Vns

वही जिलाधिकारी ने 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में पुलिस आवास निगम द्वारा निर्मित मल्टी पर्पज़ हाल का स्थलीय निरीक्षण किया।  मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को भवन में रेंन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। मौके पर पीएसी कमांडेन्ट व पुलिस आवास निगम के अभियंता ने बताया कि परिसर में 675 केएलडी का एसटीपी  क्रियाशील है। इसी परिसर में पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन जी प्लस इलेवन फ्लोर के बैरेक और भवन का निरीक्षण किया । यह भवन 1002.70 लाख की लागत से 200 जवानो के लिए बनाया जा रहा है। 

Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story