नगर निगम में हंगामे के बाद डीएम सख्त, पार्षदों से की बात, अफसरों को हिदायत 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भाजपा पार्षदों की नगर आयुक्त के साथ कहासुनी व नगर निगम में हंगामे की सूचना के बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने चुनिंदा पार्षदों से बात की। वहीं अधिकारियों को हिदायत दी। 

डीएम ने जलकल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं। इसमें किसी प्रकार शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी पार्षदों की समस्याओं को सुनें और उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्ताऱण कराएं। पार्षदों से संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। 

दरअसल, मंगलवार को नगर आयुक्त और पार्षदों के बीच नगर निगम कार्यालय में कहासुनी हो गई थी। पार्षदों ने इसकी सूचना संगठन के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी दी है। पार्षदों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की कार्यशैली के कारण जनता में नाराजगी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story