डीएम ने किया मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ, नए मतदाताओं के लिए चलेगा विशेष अभियान

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 को अर्हता तिथि मानकर वाराणसी में विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का शुभारंभ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने आर्य महिला बालिका इंटर कॉलेज, लहुराबीर में किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया और इसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी।

vns

डीएम ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए चार विशेष अभियान तिथियां तय की गई हैं, जो कि 9 और 10 नवंबर (शनिवार, रविवार) तथा 23 और 24 नवंबर (शनिवार, रविवार) रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन युवा मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष हो रही है या हो चुकी है, वे फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

vns

मतदाता पंजीकरण को सरल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने बताया कि आवेदक https://electoralsearch.in और https://voters.eci.gov.in पर जाकर, या अपने मोबाइल में Voter Helpline App डाउनलोड कर आवश्यक जानकारी भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी और कॉलेज की प्राचार्या भी मौजूद रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story