DM ने बड़ा लालपुर स्टेडियम में निर्माणाधीन पवेलियन का किया निरीक्षण
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को बड़ा लालपुर स्टेडियम में निर्माणाधीन 100 बेड के बालिका हॉस्टल, 100 बेड के बालक हॉस्टल तथा 600 लोगों के बैठने की क्षमता वाले पवेलियन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम नेे बीम और पिलर की ढ़लाई में बड़ी खामियां देखी। जगह-जगह सेंटरिंग गड़बड़ करके अलग से प्लास्टर किया हुआ पाया, बीम की चौड़ाई और मोटाई की ढ़लाई भी एक समान नहीं की गयी है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने भवनों की टीएसी से जांच कराने के साथ ही कार्यदायी एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया।
ज्ञात हों कि बालक एवं बालिका छात्रावासों तथा पवेलियन को अक्टूबर 2024 में पूर्ण किया जाना है। 711.57 लाख की लागत से दोनों हॉस्टल तथा 588.58 लाख की लागत से पवेलियन का निर्माण कराया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।