डीएम ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानी प्रगति, बोले, लाभार्थियों के बनाएं आयुष्मान कार्ड, जेएसवाई का शत-प्रतिशत हो भुगतान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शासी निकाय (जिला स्वास्थ्य समिति) की बैठक शनिवार को रायफल क्लब सभागार में हुई। इसमं जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत नवीन सूचीबद्ध लाभार्थियों से संपर्क कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। वहीं जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


   
उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त आयुष्मान भारत - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम को परिवर्तित कर जल्द से जल्द आयुष्मान आरोग्य मंदिर लिखवाया जाए। अब यह सेंटर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पंजीकरण कराया जाए। इसके साथ ही दूसरी बच्ची पुत्री होने पर उसे पीएमएमवीवाई के साथ कन्या सुमंगला योजना का भी लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। यदि पहली बच्ची भी पुत्री है तो उसे भी कन्या सुमंगला योजना का लाभ जरूर दिलाएं। आशा कार्यकर्ताओं के सौ फीसदी भुगतान को लेकर पिंडरा व हरहुआ पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। लक्ष्य के सापेक्ष सौ फीसदी प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराने को लेकर अराजीलाइन सीएचसी के अधीक्षक और सेवापुरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के समस्त लाभार्थियों को शत प्रतिशत भुगतान  सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा स्थित एमसीएच विंग में प्रसव करा रहीं लाभार्थियों का सत्यापन करें। उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसके फीडबैक के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी को निर्देशित किया। इस पर सीएमओ ने समस्त राजकीय चिकित्सालयों, सीएचसी व पीएचसी के अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को अवगत कराया कि सामान्य प्रसव के बाद लाभार्थी को कम से कम 48 घंटे और सिजेरियन प्रसव के बाद लाभार्थी को कम से कम सात दिन तक चिकित्सा इकाई पर ही रोकना और देखभाल करना सुनिश्चित करें। सीएमओ ने पीपीटी के माध्यम से समस्त कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरन विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story