डीएम ने योजनाओं की प्रगति जानी, बोले, परियोजनाओं में विलंब बर्दाश्त नहीं, लापरवाह अफसरों पर गिरेजी गाज
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुई। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि गतिमान समस्त परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कराते हुए शीघ्रता से पूर्ण करने की कार्यवाही करें। जो परियोजनाएं पूर्ण होने की स्थिति में हो, अवशेष कार्यों को अविलंब पूर्ण कराकर हैंडओवर कराएं। परियोजनों के निर्माण में समयबद्धता के साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सख्त रूप से कहा कि किसी भी परियोजना में अनावश्यक विलंब या हिलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। कहा कि ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित करने का कार्य शुरू होगा। इसके लिए जनपद स्तर के साथ ही विकासखंड स्तर से अविलंब रोस्टर तैयार कर चौपालों का आयोजन प्रारंभ किए जाने की समस्त तैयारी कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि चौपालों के माध्यम से लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त किए जाने कार्य संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में पौधारोपण कराए जाने के दृष्टिगत समस्त संबंधित विभाग अपने आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष उपयुक्त स्थलों का चयन कर निर्धारित संख्या में गड्ढों का खुदान सुनिश्चित कर लें। पौधारोपण के लिए नर्सरी से पौधों के प्रबंध सहित समस्त तैयारियां पूर्ण रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन प्रत्येक परियोजना की प्रगति एवं गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के लिए एक एक नोडल अधिकारी तत्काल नियुक्त कर लिए जाएं, साथ ही जनपद के गोशालों में आवश्यक प्रबंधों आदि की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी नियमित कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
नोडल अधिकारीगण गोशालाओं में आवश्यक प्रबाधों को भी सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। शिकायत क्लोज करने से पूर्व शिकायतकर्ता से फीड बैक अवश्य ले लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण के दौरान जो भी निर्देश दिए समस्त संबंधित अधिकारीगण उनका अविलंब अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त अधिकारी कार्यालयों में समय से उपस्थित रहकर जनसुनवाई का कार्य करें। बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदाई एजेंसियों के अभियंतागण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।