डीएम ने उद्यमियों संग की मीटिंग, अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई को बनाई कमेटी, कसा शिकंजा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति और एमओयू क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। इसमें जिले को प्राप्त निवेश प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा की गई। उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई के लिए समिति गठित की। ऐसे में अवैध रूप से संचालित होने वाले ईंट भट्ठों पर कार्रवाई तय है। 

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को भूगर्भ जल से जुड़ी समस्याओं का नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अवैध ईंट भट्ठों को बंद कराने के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में समिति गठित की गई। सहायक पुलिस आयुक्त, उप जिलाधिकारी, और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को स्थलीय जांच का निर्देश दिया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर 11 लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया ताकि जिले की रैंकिंग बेहतर बनी रहे।

औद्योगिक आस्थान, चांदपुर के पार्क की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए पुलिस, उद्योग विभाग, और औद्योगिक संगठनों की संयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया। ईएसआई डिस्पेंसरी स्थापना के लिए उद्योग संघ से उपयुक्त प्रस्ताव प्रेषित करने का अनुरोध किया गया। औद्योगिक आस्थान चांदपुर और निकटवर्ती प्राइवेट लैंड में कूड़ा उठान की समस्या पर नगर निगम, उद्योग विभाग, और औद्योगिक संघ के साथ संयुक्त सर्वेक्षण का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस उपायुक्त, अग्रणी बैंक प्रबंधक, नगर निगम और संबंधित विभागों के अधिकारी, निवेशक और औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story