छठ महापर्व और देव दीपावली को लेकर डीएम कमिश्नर ने घाटों का किया निरक्षण
वाराणसी। छठ महापर्व और देव दीपावली की सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम और कमिश्नर ने वाराणसी के अस्सी घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला प्रशासन, नगर निगम, जल पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के आने-जाने, सुरक्षा एवं घाट की साफ- सफाई पर अधिकारियों के साथ चर्चा किया।
पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने अस्सी घाट पर पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के आने और जाने का रास्ता चिन्हित किया। साथ ही बताया कि काशी के सभी घाटों को 3 जोन में बांटा जाएगा। जिससे वाराणसी आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि वाराणसी के 5 घाटों पर अत्यधिक भीड़ होती हैं जिसमें अस्सी घाट, रविदास घाट, दशाश्वमेध घाट, राज घाट, विश्वनाथ गंगाद्वार हैं। इस सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे। पुलिस कमिश्नर ने वाराणसी के अस्सी घाट से रविदास घाट पर पैदल गस्त किया और निर्देश दिया कि देव दीपावली के दिन सभी पर्यटकों को रविदास घाट के तरफ से अस्सी घाट की तरफ भेजा जाए।
वहीं जिला अधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी देव दीपावली भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाएगा। सभी विभागों एवं समितियां के साथ समीक्षा बैठक कर ली गई है और सभी को उनकी जिम्मेदारियां को बता दिया गया है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में इस वर्ष 11 लाख दीप जलाए जाएंगे। जो नदी के दोनों तरफ जलाए जाएंगे। इसके अलावा लेजर शो और भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि घाट की साफ- सफाई एवं कार्यक्रम में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसको लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया और जो भी खामियां थी उसे अधिकारियों को बताया गया है कि जल्द से जल्द ठीक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।