बरेका में दिव्यांग चेतना महाविद्यालय का हुआ वार्षिकोत्सव, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मचाई धूम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना के महिला कल्याण संगठन की ओर से दिव्यांगजन के लिए संचालित चेतना विद्यालय का वार्षिकोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष नीलिमा पांडा का स्वागत डा. पूनम सिंह खरवार ने किया। अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धूम मचाई। 

vns

अध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन से शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने का आह्वान किया। संगठन की सदस्य व काशी हिदु विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा. पूनम सिंह ने दिव्यांगजनो के स्वावलंबन एवं रोजगार उन्मुख शिक्षा के लिए महिला कल्याण संगठन के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यक्तित्व व समग्र विकास के लिए अतिआवश्यक है तथा इस दिशा में शिक्षकों की गुणवत्ता के लिए स्पेशल बीएड कोर्स चलाया जाता है ताकि दिव्यांग बच्चों के विशेष कौशल के साथ शिक्षा प्रदान की जा सके। 

रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिव्यांग बच्चों ने सबका दिल जीत लिया। कल्याण संगठन की सचिव मधु शुक्ला, सुनीता शुक्ला, सुनीता कुमारी के अतिरिक्त  विद्यालय के अध्यापक एवं सहयोगी कर्मचारी तथा जन संपर्क विभाग ने सक्रिय रूप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share this story