संभागीय खाद्य निरीक्षक ने गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, केंद्र प्रभारियों को दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संभागीय खाद्य नियंत्रक/उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग ने बुधवार को  संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा के साथ गेहूं कय केन्द्र हरहुआ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान किसान राजदेव सिह चौहान ग्राम लखनपुर के गेहूं की तौल चल रही थी। क्रय केन्द्र पर उपस्थित कृषक मोनू यदुवंशी ग्राम कटहलगंज तथा ग्राम तेवर के मनीष सिंह, सुरेन्द्र सिंह पटेल व दीपक सिंह से सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहूं विक्रय करने की अपील की। वहीं केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों से संपर्क कर गेहूं की खरीद करें। 


किसानों को बताया कि इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये  2275 प्रति कुन्तल के अतिरिक्त 20 रुपये उतराई/छनाई के मिलेगें और किसानो के सुविधा हेतु मोबाईल क्रय केन्द्रों के माध्यम से भी गेहूं की खरीद की जाएगी। किसानों को गेहूं की उपज का मूल्य उनके बैंक खाते में 48  घण्टे में भेज दिया जाएगा। क्रय केन्द्र पर गेहूं की सफाई हेतु विनोइंग फैन, दो जाली का छलना, नमी मापक यंत्र एवं पावर डस्टर उपलब्ध पाए गए, कृषकों के बैठने हेतु छायादार स्थान, पीने हेतु पानी, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था थी। 

केन्द्र प्रभारी राजेश कुमार शुक्ल, विपणन निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि किसानों से व्यक्तिगत सम्पर्क करते हुये अधिक से अधिक गेहूं की खरीद करते हुये लक्ष्य की प्राप्ति कराना सुनिश्चित करें एवं कृषकों को किसी प्रकार की समस्या न हो। जनपद वाराणसी में कुल 39 गेहूं क्रय केन्द्र संचालित है, अबतक 56.20 एमटी खरीद कुल 17 किसानों से की गयी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story